लालकुआं: यहां स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, इन क्लीनिकों को किया सील, झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए लालकुआं, बिंदुखत्ता और हल्दूचौड़ में ताबड़तोड़ छापेमारी की। एसीएमओ (अपर मुख्य चिकित्साधिकारी) के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी में कई निजी क्लीनिक सील कर दिए गए, जबकि कुछ को सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया। इस अभियान से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां कांग्रेस नेताओं की पुलिस से नोकझोंक, कई हिरासत में

निरीक्षण के दौरान ओमकार क्लीनिक, पंत डेंटल क्लीनिक, मुनालाल बहेड़ी वाले, आरोग्य लैब, डॉ. राजा राम फिजियोथेरिपिस्ट सेंटर और डॉ. चंद्रा क्लीनिक की जांच की गई। इसमें तीन क्लीनिकों के दस्तावेज अधूरे पाए जाने पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया और क्लीनिक को तत्काल बंद कर दिया गया।

बंद किए गए क्लीनिक:
✔ओमकार क्लीनिक, लालकुआं – ₹50,000 जुर्माना
✔ पंत डेंटल क्लीनिक, लालकुआं – ₹50,000 जुर्माना
✔ मुना लाल बहेड़ी वाले, लालकुआं – ₹50,000 जुर्माना

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: गौला नदी में अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली जब्त

कार्रवाई:
✔ डॉ. चंद्रा क्लीनिक, हल्दूचौड़ – ₹10,000 जुर्माना
✔ आरोग्य लैब और डॉ. राजा राम फिजियोथेरिपिस्ट सेंटर – साफ-सफाई और दस्तावेज दुरुस्त रखने की चेतावनी

तीन दिन में दस्तावेज पेश करने का निर्देश
सभी संबंधित क्लीनिक संचालकों को तीन दिन के भीतर आवश्यक दस्तावेज मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  होली पर बड़ी सौगात: लालकुआं-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस शुरू, देखें पूरा टाइम टेबल

निरीक्षण टीम में डॉ. चंद्रा पंत (अपर मुख्य चिकित्साधिकारी), डॉ. लव पांडे (चिकित्साधिकारी, आयुर्वेदिक विभाग) और डॉ. योगेंद्र सिंह शामिल थे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना लाइसेंस और मानकों के संचालित क्लीनिकों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।