लालकुआं : जेसीओ धर्मेंद्र गंगवार के पार्थिव शरीर को सैनिक सम्मान के साथ हजारों लोगो ने दी अंतिम विदाई

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। जेसीओ धर्मेंद्र गंगवार का पार्थिव शरीर मंगलवार की प्रातः लालकुआं स्थित उनके आवास पर लाया गया, अंतिम दर्शन के बाद उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, हजारों लोगो ने सैनिक को अंतिम विदाई दी, जिसके बाद नगर के मुक्तिधाम में सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनके परिजनों में कोहराम मच गया।

लालकुआं निवासी सैनिक धर्मेंद्र गंगवार का गत 27 अगस्त को लेह में हृदय गति रुकने से निधन हो गया था, सेना द्वारा उनके पार्थिव शरीर को सोमवार के साम को हल्द्वानी स्थित सेना की छावनी में लाया गया था, मंगलवार की प्रातः सेवा द्वारा उनके पार्थिव शरीर को लालकुआं वार्ड नंबर दो निवासी आवास में लाया गया, भारतीय सैना में जेसीओ पद पर तैनात धर्मेंद्र गंगवार के पार्थिव शरीर के लालकुआ पहुंचने पर वहा का माहौल गमगीन हो गया, नगरवासी भारत माता कि जय व जब तक सुरज चांद रहेगा धर्मेंद्र तेरा नाम रहेगा के लगे नारे थे, जबकि सैनिक की माता, पत्नी व बच्चो का रो रो कर बुरा हाल था।

सैनिक सम्मान के साथ उनकी अंतिम विदाई दी गई इस दौरान भारतीय सेना के अधिकारी मौजूद रहे। जहां सभी ने उनको अंतिम विदाई दी जहां जवान धर्मेंद्र के 11 वर्षीय पुत्र आर्य ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। भारतीय सेना में जेसीओ पद पर तैनात धर्मेंद्र गंगवार का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। सैन्य अधिकारियों के मुताबिक धर्मेंद्र कि 2 माह पहले ही 11000 फीट ऊंचे लेह में तैनाती हुई थी जहां 27 अगस्त सुबह धर्मेंद्र की तबीयत खराब होने पर उनको अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी।

इस मौके पर विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, एसडीएम मनीष कुमार, एसपी सिटी क्राइम हरविंदर सिंह, सीओ अभिनव चौधरी, कोतवाल डी आर वर्मा, सभागार धन सिंह बिष्ट,भाजपा नेता दिनेश खुल्बे,इस्तकार अंसारी, हरेन्द्र सिंह बोरा, प्रमोद कालोनी समेत हजारों लोग मौजूद थे।