(बड़ी कार्रवाई) लालकुआं : गौला नदी से अवैध खनन कर ला रहा 400 कुंतल रेता से भरा डंपर पकड़ा, चालक फरार

लालकुआं। तराई पूर्वी वन प्रभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गौला नदी से अवैध रूप से रेता भरकर ला रहे एक हाईवा डंपर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह लगभग 3:45 बजे वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी के नेतृत्व में गश्त कर रही टीम को शहीद स्मारक के पास एक संदिग्ध हाईवा डंपर नजर आया। जब उसे जांच के लिए रोका गया तो चालक वाहन को तेज गति से ITBP रोड की ओर भगाकर ले गया। वन विभाग की टीम ने तत्काल पीछा किया और लगभग एक किलोमीटर बाद वाहन को पकड़ लिया।
वाहन संख्या यूके06सीसी-0869 की तलाशी लेने पर उसमें लगभग 400 कुंतल रेता पाया गया। वाहन से किसी भी प्रकार की उपखनिज निकासी से संबंधित वैध प्रपत्र नहीं मिला। डंपर को जब्त कर डौली रेंज परिसर में खड़ा करवा दिया गया है।
चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी पहचान की जा रही है। वन विभाग ने अज्ञात वाहन स्वामी/चालक के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई में वन दरोगा दीप चन्द्र आर्या, संदीप सूंठा, तथा वन आरक्षी भुवन चन्द्र तिवारी, नीरज रावत, भुवन सिंह, और भगत सिंह शामिल रहे।