नैनीताल: यहां जंगल में मिला अज्ञात युवक का सड़ा-गला शव, इलाके में फैली सनसनी

ख़बर शेयर करें 👉

नैनीताल। कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग के पास गेठिया के जंगल में मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने की सूचना से सनसनी फैल गयी।

मिली जानकारी के अनुसार, गेठिया में घास लेने गई महिलाओं ने युवक का शव देखा। जिसके बाद तत्काल उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर ज्योलिकोट पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने युवक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के लगी गोली, दूसरा फरार

जानकारी देते हुए ज्योलिकोट चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य ने बताया कि स्थानीय महिलाओं ने जंगल में युवक के शव होने की सूचना प्राप्त हुई मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव खाई में अर्धनंग हालत में बरामद हुआ है। शव की स्थिति देख लग रहा है की शव करीब 20 से 25 दिन पुराना होगा। एसएसआई अविनाश मौर्या ने बताया कि शव की पहचान के लिए आसपास के थाने कोतवाली और सीमावर्ती प्रदेशों में फोटो और सूचना भिजवा दी है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।