लालकुआं: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी ने किया शक्ति प्रदर्शन, कांग्रेस रही नदारद

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। नगर पंचायत चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित और निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लोटनी ने जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। दोनों प्रत्याशियों ने सैकड़ों समर्थकों के साथ रैली निकालकर अपने पक्ष में माहौल बनाया। दूसरी ओर, कांग्रेस प्रत्याशी ने रैली न निकालने का निर्णय लिया, जिसे हार का डर और भीड़ की कमी के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।

मुख्य मुकाबला भाजपा और निर्दलीय के बीच:
चुनाव प्रचार के दौरान माहौल साफ है कि लालकुआं नगर पंचायत में मुख्य टक्कर भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित और निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लोटनी के बीच है। दोनों ही प्रत्याशी क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए आखिरी दिन तक पूरी ताकत झोंकते नजर आए।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand : हरिद्वार में डॉक्‍टर का शव मिलने से सनसनी, हत्‍या की आशंका

कांग्रेस की चिंता:
कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से शक्ति प्रदर्शन का अभाव इस बात का संकेत है कि पार्टी अंदरूनी संघर्ष और कमजोर जनसमर्थन से जूझ रही है। क्षेत्रीय जनता का रुझान भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशियों की ओर अधिक होने से कांग्रेस की रणनीति सवालों के घेरे में है।

यह भी पढ़ें 👉  01 फरवरी का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें सभी राशियों का हाल

शक्ति प्रदर्शन:
भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित की रैली में विधायक मोहन सिंह बिष्ट सहित कई दिग्गज नेता और भारी संख्या में समर्थक शामिल हुए।
निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लोटनी ने भी सैकड़ों समर्थकों के साथ अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया, जो उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग में 75 चीफ फार्मासिस्टों का तबादला, आदेश जारी

राजनीतिक विशेषज्ञों की राय:
चुनाव प्रचार के इस अंतिम दिन कांग्रेस की निष्क्रियता और भाजपा व निर्दलीय के सक्रिय शक्ति प्रदर्शन से यह साफ है कि कांग्रेस का जनाधार कमजोर पड़ता जा रहा है। आगामी चुनाव में कांग्रेस को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

लालकुआं में अब मतदाताओं के निर्णय का इंतजार है, जो 23 जनवरी को मतदान के साथ साफ हो जाएगा।