बिंदुखत्ता: शहीद महेश सिंह भेसोड़ा और शहीद राम सिंह धामी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन, विजेताओं को सम्मानित किया गया

बिंदुखत्ता। क्षेत्र में आयोजित शहीद महेश सिंह भेसोड़ा व शहीद राम सिंह धामी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आज भव्य समापन हुआ। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीमों को शील्ड और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में खेल भावना और युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रशेखर पाण्डेय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, “खेल से न केवल युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि यह उन्हें नशे और अन्य बुरी आदतों से भी दूर रखता है। खेल एक प्रकार का योग है जो हमारे शरीर को स्वस्थ और सशक्त बनाता है।”
पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा, “खेल प्रतिभा को उभारने का एक सशक्त माध्यम है। इस तरह के आयोजन युवाओं को प्रेरित करते हैं और उन्हें नशे की गिरफ्त से दूर रखते हैं। खेल से ना केवल शारीरिक बल्कि मानसिक शक्ति का भी विकास होता है।”

कांग्रेस नेता कुंदन सिंह मेहता ने टूर्नामेंट को एक “सराहनीय पहल” बताते हुए कहा कि युवाओं को प्रेरित करने के लिए इस प्रकार के आयोजन बेहद जरूरी हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आयोजन समिति को उनके द्वारा हरसंभव मदद दी जाएगी।
युवा समाजसेवी और मेहता इंटरप्राइजेज के मालिक लखन सिंह मेहता ने कहा, “मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि युवाओं को खेल के लिए हर प्रकार का सहयोग मिले। मैं हमेशा ऐसे आयोजनों का समर्थन करता रहूंगा।” इस आयोजन के माध्यम से युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने और नशे से दूर रखने का संदेश दिया गया।
समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को शील्ड और नगद धनराशि प्रदान की गई। खिलाड़ियों को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंद्रशेखर पाण्डेय, कुंदन सिंह मेहता, संध्या डालाकोटी, किरन डालाकोटी, मोहित गोस्वामी, करम सिंह कोरंगा, मन्नू धामी, ईश्वर नेगी, हरीश धामी, उमेश मेहरा, रोहित मेहरा, गोविंद नेगी, मनोज नेगी, लखन मेहता, वीरेंद्र धामी, दीवान धामी, भूपेश नैनवाल, जगदीश चंद्र पाण्डेय, मोहित नाथ गोस्वामी, धर्म सिंह कोश्यारी, फकीर सिंह धामी, मनीष बोरा, चामू राणा, नारायण सिंह चोडिया, सागर चुफाल, सुनील मेहरा, हरमल सिंह मेहरा, बलवंत कोश्यारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। आयोजकों ने इस आयोजन को सफल बनाने में सभी प्रतिभागियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।