सेंचुरी पेपर मिल द्वारा बिंदुखत्ता में हैंडपंप का उद्घाटन, दिव्यांग समिति ने जताया आभार

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। सेंचुरी पेपर मिल के सहयोग से बिंदुखत्ता क्षेत्र के राजीव नगर फर्स्ट में एक नए हैंडपंप का उद्घाटन किया गया। यह हैंडपंप ललित कुमार पुत्र हयात राम की दुकान के पास स्थापित किया गया है, जिससे स्थानीय निवासियों को पानी की समस्या से राहत मिलगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आज से इन चार शहरों के लिए हेली सेवा शुरू, सीएम ने दिखाई हरी झंडी,...जानिए किराया और शेड्यूल

इस परियोजना को श्रीमान नरेश चंद्रा, महाप्रबंधक, पेपर मिल के सहयोग से पूरा किया गया। स्थानीय लोगों ने उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। दिव्यांग समिति के अध्यक्ष शंकर लाल ने श्री नरेश चंद्रा का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस पहल से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  पूरे देश में 14 मार्च को होली; कुमाऊं में 15 को छलड़ी, बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चे कैसे खेलेंगे होली

स्थानीय शिल्पकार परिवारों ने भी पेपर मिल के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस हैंडपंप के लगने से पीने के पानी की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी। उद्घाटन समारोह के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, समिति के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सेवा आयोग ने रद्द किया पीसीएस मुख्य परीक्षा का पेपर, अब इस तारीख को होगी दोबारा परीक्षा

इस अवसर पर लोगों ने सेंचुरी पेपर मिल के सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पण की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के प्रयासों की उम्मीद जताई।