लालकुआं में दिन दहाड़े दुकान के बाहर खड़ी बाइक पर चोर ने किया हाथ साफ, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
लालकुआं। चोरों की हौसले इतने बुलंद है कि बुधवार दोपहर चोरों ने एक दुकान के बाहर खड़ी बाइक पर हाथ साफ कर दिया। बाइक स्वामी को जैसे ही इसकी भनक लगी उन्होंने तुरंत स्थानीय कोतवाली को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालना ने शुरू कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत 25 एकड़ वर्कर कॉलोनी निवासी सतेंद्र कुमार यहां मुख्य बाजार स्थित गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक्स के यहां से कूलर खरीदने आया था। इसी बीच चोर ने उसकी मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक्स में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई इसके तुरंत बाद पीड़ित ने स्थानीय कोतवाली को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान सहित आसपास के सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो उसमें बाइक चोर नीली शर्ट पहने बाइक चुराता नजर आ रहा है। इधर पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही हैं, जल्दी ही बाइक चोर को पकड़ लिया जाएगा।