लालकुआं-बांद्रा टर्मिनल के बीच कल से चलेगी साप्ताहिक ट्रेन, सीएम दिखाएंगे हरि झंडी, जानें टाइमिंग
लालकुआं। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे बांद्रा टर्मिनल से लालकुआं स्टेशन के मध्य साप्ताहिक स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन सोमवार 21 अक्टूबर, 2024 से चलाने जा रहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी 7:45 पर देहरादून से हरी झंडी दिखाकर इसको रवाना करेंगे लालकुआं रेलवे स्टेशन पर आयोजित हो रहे इस पूरे कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा सांसद अजय भट्ट तथा लालकुआं विधानसभा सीट के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट भी उपस्थित रहेंगे ।
22544 लालकुआँ-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 21 अक्टूबर, 2024 से प्रत्येक सोमवार को लालकुआँ से 07.45 बजे प्रस्थान कर रुद्रपुर सिटी से 08.30 बजे, रामपुर से 09.22 बजे, मुरादाबाद से 10.02 बजे, अमरोहा से 10.33 बजे, हापुड़ से 11.36 बजे, गाजियाबाद से 12.42 बजे, हजरत निजामुद्दीन से 13.50 बजे, मथुरा जं. से 16.00 बजे, भरतपुर से 16.25 बजे, सवाई माधोपुर से 18.15 बजे, कोटा से 19.40 बजे, रतलाम से 23.35 बजे, दूसरे दिन वडोदरा से 03.08 बजे, सूरत से 04.55 बजे, वापी से 06.01 बजे तथा बोरीवली से 07.32 बजे छूटकर बान्द्रा टर्मिनस 08.30 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 22543 बान्द्रा टर्मिनस-लालकुआँ एक्सप्रेस 22 अक्टूबर, 2024 से प्रत्येक मंगलवार को बान्द्रा टर्मिनस से 11.00 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 11.26 बजे, वापी से 13.02 बजे, सूरत से 14.24 बजे, वडोदरा से 16.11 बजे, रतलाम से 21.15 बजे, दूसरे दिन कोटा से 00.35 बजे, सवाई माधोपुर से 01.45 बजे, भरतपुर से 04.10 बजे, मथुरा जं. से 05.05 बजे, हजरत निजामुद्दीन से 07.45 बजे, गाजियाबाद से 08.32 बजे, हापुड़ से 09.13 बजे, अमरोहा से 10.11 बजे, मुरादाबाद से 11.11 बजे, रामपुर से 11.45 बजे तथा रुद्रपुर सिटी से 12.28 बजे छूटकर लालकुआँ 13.15 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा शयनयान श्रेणी के 06 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।