दुःखद हादसा : यहां गहरी खाई में गिरी तीर्थयात्रियों की कार, 3 लोगों की मौत

ख़बर शेयर करें 👉

टिहरी। ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर नीर गड्डु के पास हुआ सड़क हादसा,एक कार गहरी खाई में गिरी, इस हादसे में कार में सवार 6 लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। वही तीन लोगों को उपचार के लिए ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में भेजा गया है।

मुनी की रेती एसएसआई रमेश कुमार सैनी ने यह जानकारी दी है उन्होंने बताया कि हादसा अभी कुछ देर पहले हुआ है। भगवान बदरीनाथ के दर्शन के लिए जा रही यात्रियों की कार रास्‍ते में हादसे का शिकार हो गई। कार में कुल छह लोग सवार थे। अभी हादसे के कारणों का पता नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान जारी है।