उत्तराखंड : यहां आंगन में खेल रहे मासूम को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, परिजनों में मचा कोहराम

ख़बर शेयर करें 👉

टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक की भदुरा पट्टी के भर पुरिया गांव के 3 वर्षीय मासूम को गुलदार ने अपना निवाला बनाया। जिसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत बनी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना के तहत 40 हजार से ज्यादा बालिकाओं को लाभ, मुख्यमंत्री ने डीबीटी से जारी किए 1.72 अरब

जानकारी के अनुसार विकासखंड प्रताप नगर के भर पुरिया गांव के 3 वर्षीय बालक आरव पुत्र सुखदेव पंवार शनिवार शाम को मां के साथ आंगन में खेल रहा था। करीब 7: 30 बजे मां लाइट जलाने कमरे में गई। तभी घात लगाए बैठा गुलदार आरव को उठाकर खेतों की तरफ चला गया। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर मां और पड़ोसी बाहर आए। काफी खोजबीन के बाद बच्चा खेतों में मिला। बच्चे की गर्दन पर कई घाव थे।
परिजन बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भर पुरिया गांव में लगातार गुलदार चलकदमी से ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को नरभक्षी घोषित कर मार गिराने की मांग की है।