उत्तराखंड : यहां पहाड़ी से बोल्डर और मलबा गिरने से टेंपो ट्रैवलर व दो वाहन दबे, एक महिला समेत 4 की दर्दनाक मौत, सात घायल

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है, नदी-नाले उफान पर चल रहे है, इस बीच उत्तरकाशी जिले से बेहद दुःखद खबर सामने आ रही है। यहां गंगोत्री हाईवे पर पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा गिरने से दो छोटे वाहन और एक टेंपो ट्रैवलर मलबे में दब गया। इस दर्दनाक हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई जबकि सात घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर शाम 7:30 बजे करीब गंगोत्री हाईवे बंद होने के कारण यात्रियों के वाहन गंगनानी के समीप खड़े थे। तभी अचानक भूस्खलन हो गया और पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा एक टेंपो ट्रैवलर सहित तीन वाहनों पर गिर गया। मलबे में तीन वाहन दब गए। जिसमें एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 7 यात्री घायल हो गए जिसमें 2 यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। तीनों वाहनों में कुल 32 यात्री सवार थे जो गंगोत्री यात्रा पर जा रहे थे।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही आपदा स्वयंसेवक राजेश रावत एवं गंगनानी में तैनात पुलिस कर्मियों ने देर रात राहत बचाव का कार्य शुरू किया और घायलों को निकाला। घायलों को करीब 11 घंटे बाद मंगलवार की सुबह गंगनानी में उपचार दिया गया तथा एम्बुलेंस के जरिये जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटना में सभी मृतक मध्य प्रदेश के बताए जा रहे हैं।
भटवाड़ी एसडीएम चतर सिंह चौहान ने बताया कि घटना में एक टेंपो ट्रैवलर, एक टवेरा और एक स्विफ्ट डिजायर मलबे में दबे हैं। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। सात घायलों में दो गंभीर हैं और पांच सामान्य घायल हैं।