उत्तराखंड: यहां नाबालिग ने लगाया चार बच्चों के पिता पर दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के सीमांत जनपद उत्तरकाशी में विकासखंड डुंडा के एक गांव में 4 बच्चों के पिता पर 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने संज्ञान में लेते हुए मामला राजस्व पुलिस से हटाकर पुलिस अधीक्षक को स्थानांतरित कर दिया। वहीं आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जनपद के विकासखंड डुंडा के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी सोमवार को जंगल में बकरी चुगाने गई थी। इसी दौरान वहां मौजूद नवीन नौटियाल से किशोरी ने किसी से बात करने को कहकर फोन मांगा और किसी से बात करने लगी। इसी दौरान आरोपी नवीन उससे अश्लील हरकतें करने लगा और नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म किया। पीड़िता ने घर पहुंचकर अपनी मां को घटना की जानकारी दी।
पीड़िता के परिजनों ने आरोपित नवीन नौटियाल के खिलाफ राजस्व उपनिरीक्षक से शिकायत की गई। जिसके आधार पर आरोपित के खिलाफ पोक्सो एक्ट, एससी एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को हिरासत में लिया गया। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया गया, इसकी रिपोर्ट आनी शेष है।