अंबेडकर पार्क समिति के कार्यकताओं ने विधायक नवीन दुमका का किया आभार व्यक्त

ख़बर शेयर करें 👉

बिन्दुखत्ता। क्षेत्र के अंबेडकर पार्क समिति का शिष्टमंडल विधायक नवीन दुमका के आवास पर पहुंचकर विधायक जी का आभार ,धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक दुमका ने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है हम सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को विकास कार्यों में सहयोग करना चाहिए सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं आयुष्मान कार्ड, मजदूर कार्ड बनाने में सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं जनता तक इन योजनाओं को पहुंचाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

अंबेडकर पार्क समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा माननीय विधायक जी के दिशा निर्देश अनुसार अंबेडकर पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य तीव्र गति से चलने के कारण आज अंबेडकर पार्क में चारदीवारी का कार्य पूरा हो चुका है। और सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया जारी है, अंबेडकर पार्क संजय नगर नंबर 3 को एक मॉडल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। हम सभी विधायक जी का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हैं। भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति के मंडल अध्यक्ष हेमंत कुमार ने कहां की जिस प्रकार विधायक नवीन चंद दुमका जी बिंदुखत्ता में विकास कार्यों को एक नई मंजिल तक पहुंचाया है। हम उनका धन्यवाद करते हैं।

विधायक दुमका के आवास पर अंबेडकर पार्क समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे सभी ने विधायक के विकास कार्यों की सराहना की आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। अंबेडकर पार्क के सौंदर्यीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी हेम पांडे, प्रकाश आर्या, देवेंद्र बिष्ट, नंदकिशोर का भी समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अंबेडकर पार्क समिति के उपस्थित कार्यकर्ताओं में कैप्टन समशेर प्रसाद कोहली, संकर राम, संजय कोहली, ललित कोहली, प्रेम प्रकाश, सुरेंद्र प्रसाद, सुरज कोहली, प्रवीन कोहली, शेखर कोहली, कमलेश कोहली, राज कोहली, राजू, कुंदन कोहली , हरीश चंद्र (गुड्डू ) शंभूनाथ धोनी, सोनू, राजू , मुन्ना , मुकेश, चंदन , गुड्डू, अमन, रोशन,सूर्या, नवीन, धीरज, प्रेम, पुष्कर, नरेंद्र , सचिन, शंकर लाल, संजू टम्टा, हरीश कुमार , अनिल कुमार, महेंद्र , गुमानी राम, गोपाल राम, धर्म राम , बबलू, मनोज, दीपक, पवन, जयपाल आर्या, महिंद्र, सुंदर, आनंद राम, नंदलाल, दीपक कुमार, त्रिभुवन, लक्ष्मण राम सहित अनेकों कार्यकर्ता शामिल थे।