(बड़ी खबर) हल्द्वानी: तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा से पहले DM ने किया पैदल निरीक्षण, सुरक्षा से लेकर मंच व्यवस्था तक दिए निर्देश

शनिवार को हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आयोजित होने जा रही तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार देर शाम जिलाधिकारी वंदना ने पैदल निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यात्रा का मार्ग मिनी स्टेडियम से तिकोनिया चौराहा होते हुए शहीद स्मारक तक रहेगा।

जिलाधिकारी ने सुरक्षा, यातायात और मंच व्यवस्था सहित सभी जरूरी तैयारियों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि पूरे मार्ग पर विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही शहीद स्मारक स्थल पर मुख्यमंत्री के संभावित संबोधन के लिए टेंट, बैरिकेडिंग और अन्य व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने को कहा।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक राय, सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. बाजपेई, नगर आयुक्त ऋचा सिंह सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।