हल्द्वानी, कालाढूंगी और लालकुआं निकायों की मतगणना शुरू, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। एमबी इंटर कॉलेज में हल्द्वानी नगर निगम, कालाढूंगी नगर पालिका और लालकुआं नगर पंचायत के चुनावों की मतगणना आज शुरू हो गई है। कुल 6 राउंड में 14-14 टेबल पर वोटों की गिनती की जाएगी, जिसमें सबसे पहले पोस्टल वॉलेट की गिनती होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां रेलवे स्टेशन के पास अश्लील इशारे कर रही थीं महिलाएं, पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार

जनपद के तीन केंद्रों पर मतगणना प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसे सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न करने के लिए 524 गणना कार्मिक और 284 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही, रिटर्निंग अधिकारी द्वारा गणना अभिकर्ताओं को पास जारी किए गए हैं, और कुल मिलाकर इस प्रक्रिया में 1100 से अधिक कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं।