अवैध संबंधों के शक में पत्नी को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। कालाढूंगी में अवैध संबंधों के शक में पति ने योजना के तहत मंगलवार की रात पत्नी को बातचीत के लिए लूनिया खत्ते में बुलाया और वहां झगड़ा होने पर दुपट्टे से गला कसकर उसे मार डाला। कालाढूंगी पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

बैलपड़ाव स्थित लूनिया खत्ता वन क्षेत्र निवासी आमना (18) पुत्री रुस्तम अली का शव बुधवार को घर से करीब 30 मीटर की दूरी पर मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में पुलिस ने आमना के दादा गुलाम नवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

घटना का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि लूनिया खत्ता वन क्षेत्र में शव मिलने के बाद पुलिस की प्राथमिक जांच से पता चला कि आमना की गला कसकर हत्या की गई है। पुलिस ने छानबीन के बाद आमना के पति रियासत अली को हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पुलिस ने 4 स्पा सेंटरों पर मारा छापा, अनियमितताओं पर 40,000 रुपये का जुर्माना

आरोपी ने पुलिस को बताया कि डेढ़ साल पहले उसका निकाह मामा की लड़की आमना से हुआ था लेकिन गौना नहीं होने के कारण दोनों अलग-अलग रहते थे। छह महीने पहले धान की पुराल इकट्ठा करने वह यहां आया हुआ था। इसी दौरान उसे पता चला कि आमना का अपने ताऊ के लड़के के साथ चक्कर चल रहा है। एक दिन उसने दोनों को रंगे हाथों पकड़ भी लिया था। इसी कारण उसे पत्नी से नफरत हो गई।

मंगलवार की रात उसने अपने मोबाइल से आमना को व्हाट्सएप मैसेज कर बाहर बातचीत के लिए बुलाया। पत्नी के आने पर उसने उसके दूसरी जगह चल रहे चक्कर के बारे में पूछा। इस पर वह उससे झगड़ा करने लगी। गुस्से में उसने पत्नी के दुपट्टे से ही उसका गला कसकर उसे मार डाला।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पुलिस ने 4 स्पा सेंटरों पर मारा छापा, अनियमितताओं पर 40,000 रुपये का जुर्माना

मौत के बाद उसने शव को उठाकर घर के पीछे रखी पराल के ढेर के पास रख दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने बिस्तर पर जाकर सो गया। थोड़ी देर में करीब एक बजे आमना की मम्मी आई और कहने लगी कि आमना को कुछ हो गया है।

परिजनों के साथ हत्यारोपी शव को देखने भी गया था
हत्या के करने के बाद अपने मामा हनीफ और मामी के साथ आरोपी रियासत पराल के पास पत्नी के शव को देखने के लिए गया। इस बीच, उसने किसी को एहसास नहीं होने दिया कि उसने पत्नी को मार डाला है। उसने आमना के साथ हुई चैटिंग को डिलीट कर दिया। अपराध कबूलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पुलिस ने 4 स्पा सेंटरों पर मारा छापा, अनियमितताओं पर 40,000 रुपये का जुर्माना

मोबाइल से सुलझी मौत की गुत्थी
थानाध्यक्ष राजवीर सिंह ने बताया कि हत्या के बाद रियासत ने अपने और पत्नी के मोबाइल से मैसेज डिलीट किए थे। इस बारे में पूछने पर वह सकपका गया। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो आरोपी कुछ ही देर में टूट गया। इस तरह से हत्या का खुलासा हो गया। हत्या की गुत्थी सुलझाने में उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक विजय कुमार, लखविंदर सिंह चंद्रप्रकाश, जगदीश पांडे साथ थे। एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।