हल्द्वानी: यहां तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा ट्रक, चपेट में आया टाटा मैजिक
हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्द्वानी-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गया. बिजली के पोल से ट्रक टकराते ही हाईवे पर पलट गया. इस दौरान ट्रक की चपेट में टाटा मैजिक वाहन भी आ गया. घटना में ट्रक चालक और टाटा मैजिक चालक को मामूली रूप से घायल हो गए. हाईवे पर ट्रक पलटने से काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने क्रेन के माध्यम से दोनों वाहनों को हटाकर सड़क पर यातायात सुचारू कराया. घटना देर रात करीब 12 के आसपास की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पहाड़ों से सब्जी लेकर हल्द्वानी मंडी को आ रहा ट्रक काठगोदाम के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गया. ट्रक के पलटते ही अफरा तफरी का माहौल बन गया।
ट्रक के अंदर फंसे चालक को राहगीरों ने बाहर निकाला, जिसके बाद चालक को अस्पताल भेजा गया, घटना में चालक को मामूली चोटें आई हैं. घटना के दौरान ट्रक ने एक दूसरे वाहन को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिसके चालक को भी मामूली चोटें आई हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक की रफ्तार अधिक होने के चलते अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया. सूचना के बाद मौके पर सब इंस्पेक्टर फिरोज आलम पहुंचे. पुलिस ने क्रेन के माध्यम से ट्रक को सड़क से हटाया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।