हल्द्वानी: ईमैनुअल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया मदर्स–डे

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। शहर के प्रतिष्ठित ईमैनुअल पब्लिक स्कूल में मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया मदर्स डे पर स्कूल के बच्चों ने खूबसूरत कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।स्कूल की प्रधानाचार्य स्वेता पांडे ने कहा कि मां के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उन्हें सम्मान देने के सद्भावना को रखते हुए मदर्स डे का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि मां अतुलनीय है जो सदैव वंदनीय है और पूजनीय है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पुलिस ने 4 स्पा सेंटरों पर मारा छापा, अनियमितताओं पर 40,000 रुपये का जुर्माना

इस दौरान स्कूल के जूनियर और सीनियर ग्रुप के बच्चों ने डांस असेंबली आदि के माध्यम से सुंदर कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया। इस दौरान स्वेता पांडे इंदु शर्मा अंकिता शाह हेमा बिष्ट पूजा चौधरी पूजा बहुगुणा प्रिया आदि मौजूद थे।