हल्द्वानी: सर्राफा कारोबारी पर फायरिंग कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। सर्राफा कारोबारी पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस पूरे गोली कांड के मामले में मुख्य आरोपी मनोज अधिकारी को हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित बेलबाबा के पास से गिरफ्तार किया है।

बीती 2 नवंबर को सर्राफा कारोबारी से हुई फायरिंग व फरार चल रहे अभियुक्तों को जनपद उधमसिंहनगर एवं जनपद नैनीताल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गुरदीप सिंह, विरेन्द्र सिंह को क्रमशः पुलभट्टा बरा व सितारगंज से गिऱफ्तार कर जेल भेजा गया ।

फरार अभियुक्तगण पुलिस की गिरफ्त से आने से बचने के लिए एवं अपनी लोकेशन को छुपाने के लिए अलग- अलग स्थानों के हॉटस्पॉट्स लेकर एवं व्हटसएप कॉल, मैसेज के माध्यम से वादी को पुनः रंगदारी मांगने व अनजाम भुगतने की धमकी दी जा रही थी.

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि राजीव वर्मा व पकंज वर्मा के साथ पुरानी रंजिश के चलते इन लोगों द्वारा की गयी मारपीट से अपनी नौकरी जाने व उससे हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए पैसे मांगने एवं धमकाने के लिए फायर किया गया था जिसमें उसने जेल में बन्द रहने के दौरान गुरदीप व विरेन्द्र से हुई जान पहचान के साथियों की मदद ली ।

बरामदगी
1- घटना में प्रयुक्त तमन्चा 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस
2- घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन जिससे वादी को व्हटसएप के माध्यम से रंगदारी मांगी गयी है।
नोट- इसके अतिरिक्त अभियोग में पूर्व में घटनास्थल पर वादी के ऊपर फायर किया गया बुलेट व अभियुक्त द्वारा प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की जा चुकी है।