हल्द्वानी: यहां पिकअप की चपेट में आने से मासूम की दर्दनाक मौत, मौके से चालक फरार

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। तीनपानी बाइपास गौजाजाली में पिकअप की चपेट में आने से एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। मासूम की मौत से गुस्साए परिजनों ने प्रदर्शन कर पिकअप चालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है । मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को शांत कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के लगी गोली, दूसरा फरार

जानकारी अनुसार तीनपानी बाइपास गौजाजाली बिचली स्थित खनन स्टॉक में गुरुवार सुबह पास की बस्ती में रहने वाले ढाई वर्षीय मासूम गणेश पुत्र संदीप की पिकअप की चपेट में आने से मौत हो गई, दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया। इधर गुस्साए परिजनों ने पिकअप के साथ तोड़फोड़ कर प्रदर्शन किया और चालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
सूचना मिलने पर सीओ सिटी नितिन लोहनी, कोतवाल हल्द्वानी उमेश मलिक अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे परिजनों को शांत कराया और कार्यवाही का भी विश्वास दिलाया तब जाकर लोग शांत हुए।