हल्द्वानी : यहां पानी की टंकी में चढ़े कांग्रेसी नेता ने खुद को मारी गोली, मौत

हल्द्वानी। बरेली रोड स्थित पानी की टंकी में चढ़े कांग्रेसी नेता एचआर बहुगुणा ने खुद को गोली मार जान दे दी। उन्हें तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के बरेली रोड में आज बुधवार को कांग्रेस नेता एचआर बहुगुणा एक पानी की टंकी में जा चढ़े, जहां उन्होंने तमाम लोगों की मौजूदगी में खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल उन्होंने यह कदम क्यों उठाया इसकी जांच पुलिस कर रही है। ज्ञातव्य हो कि कांग्रेसी नेता एचआर बहुगुणा रोडवेज में कर्मचारी भी हैं। इससे पहले वह इंटर के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।