हल्द्वानी : यहां 20 लाख की स्मैक के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार…

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस ने 20 लाख रुपए की स्मैक के साथ बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस को करीब 103 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.
आज नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार हुए तस्करों का खुलासा करते हुए बताया कि स्मैक तस्कर को पकड़ने में बनभूलपुरा पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में तस्करों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया। देर रात एक ऑल्टो में 103 ग्राम अवेध स्मैक बरामद की और तस्करी कर रहे पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शाकिर हुसैन पुत्र नजाकत हुसैन बनभूलपुरा और साहिब पुत्र शाकिर हुसैन बनभूलपुरा को कुल 103.14 ग्राम स्मैक बरामद किया। पुलिस रिकॉर्ड में पता चला कि इससे पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस तस्करों को कोर्ट में पेश कर रही है। स्मैक की कीमत 20 लाख बताई जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसआई पंकज जोशी, कांस्टेबल दिलशाद अहमद, कांस्टेबल भूपेन्द्र जेष्ठा, एसओजी नैनीताल टीम से प्रभारी एसओजी राजवीर नेगी, हेड कांस्टेबल कुंदन कठायत, हेड कांस्टेबल त्रिलोक रौतेला, कांस्टेबल भानु प्रताप, कांस्टेबल अनिल गिरी, कांस्टेबल अशोक रावत एसओजी, कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी एसओजी शामिल रहे।