हल्द्वानी: आईटीआई में सत्र 2021-22 के लिए आज पहली मेरिट हुई जारी

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। औद्योगिक एवं प्रशिक्षण संस्थान हल्द्वानी की सत्र 2021-22 के लिए शुक्रवार को पहली मेरिट जार हो गई है। 380 सीटों के अपेक्षा 333 सीटों पर मेरिट जारी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पुलिस ने 4 स्पा सेंटरों पर मारा छापा, अनियमितताओं पर 40,000 रुपये का जुर्माना

संस्थान के प्रधानाचार्य जेएस जलाल ने बताया कि पहली मेरिट के आधार पर 11 अक्तूबर तक प्रवेश होंगे। उसके बाद वेटिंग लिस्ट के आधार पर प्रवेश होंगे।
इलैक्ट्रिकल में 24, प्लंबर 22, ऑटोबॉडी मेकिंग 32, ऑटोबॉडी पेंटिंग 22, टर्नर 40, फिटर 20, वायरमैन 31, वैल्डर 18, आरएसी 23, मकैनिक 40, स्टेनोग्राफर हिंदी 17, मोटर मकैनिक 24, इलैक्ट्रीशियन की 20 सीटों पर मेरिट जारी की गई है।