हल्द्वानी: मंहगाई की मार, चार दिन में तीसरी बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने अब….

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही चार दिनों के अंदर पोट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर उछाल देखने के लिए मिला है। पहले जहां 22 और 23 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे की बढोतरी दर्ज की गई।

वहीं शुक्रवार को पेट्रोल 82 पैसे और डीजल 80 पैसे पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया। हल्द्वानी में शुक्रवार को पेट्रोल 95.56 और डीजल 88.99 रुपए प्रति लीटर हो गया है। नई दरें शुक्रवार सुबह छह बजे से प्रभावी हो गई हैं।