हल्द्वानी : विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, बैंक मैनेजर समेत आठ पर रिपोर्ट दर्ज

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। शहर में एक टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी पर विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगा है। डीजीपी के निर्देश पर मुखानी पुलिस ने कंपनी कर्मचारी, कांप्लैक्स मालिक और एक बैंक मैनेजर समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

यूपी के बिजनौर स्थित नूरपुर निवासी शाहनवाज की तहरीर पर मुखानी पुलिस ने 10.66 लाख रुपये की ठगी के मामले में आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। तहरीर में शाहनवाज ने बताया कि यूपी के संभल जिले के दीयासराय निवासी मकसूद हसन उर्फ हाजी रियासत व उनकी पत्नी किरन खान, बुलंदशहर के हमीरपुर स्थित औकारा निवासी इब्राहिम खालिद, सुल्तानपुर की निधि शर्मा, अंकित शर्मा और मो. कलीम ने बड़ी मुखानी में स्काई ट्रैवलर्स एंड टूर कंपनी शुरू की थी। उन्होंने पदमावती भंडारी व बहादुर सिंह भंडारी के कांप्लैक्स का हॉल एक साल के लिए किराये पर लिया। ठगों ने 13 लोगों को नौकरी के लिए सऊदी अरब, दुबई और अन्य देशों में भेजने का झांसा दिया। उनसे 10.66 लाख रुपये ऐंठ लिए। इसके बाद सभी को आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर दिल्ली के पहाड़गंज स्थित होटल में पहुंचने की बात कही।

13 और 14 जून को दिल्ली पहुंचने पर जब कोई नहीं मिला और सभी कर्मचारियों के नंबर बंद आए तो पीड़ित को ठगी का अंदेशा हुआ। तब उन्होंने मुखानी पुलिस से शिकायत की। इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई और पुलिस जांच की बात कहती रही। कई बार पीड़ित ने थाने के चक्कर काटे लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी। इसके बाद मामला डीजीपी अशोक कुमार के संज्ञान में पहुंचा तो उनके निर्देश पर मुखानी पुलिस ने यूपी के छह लोग, कांप्लैक्स मालिक पदमावती भंडारी व बहादुर सिंह भंडारी और इंडियन ओवरसीज बैंक के मैनेजर मो. कलीम के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

तहरीर में शाहनवाज ने आरोप लगाया कि विदेश भेजने के लिए जो रकम पीड़ितों की तरफ से आरोपी कंपनी को दी गई वह इंडियन ओवरसीज बैंक के मैनेजर की साठगांठ से ट्रांसफर कराई गई। इस पर मुखानी स्थित आईओबी के शाखा मैनेजर मो. कलीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।