हल्द्वानी: यहां पड़ोसी ने महिला को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका, मौत

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। गर्भवती महिला को तीसरी मंजिल से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला पांच माह की गर्भवती थी। पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपितों को हिरासत में लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पुलिस ने 4 स्पा सेंटरों पर मारा छापा, अनियमितताओं पर 40,000 रुपये का जुर्माना

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलरूप से मल्लानगर थाना विनावर बदायूं निवासी कुलदीप अपनी 21 वर्षीय पत्नी मंजू देवी व तीन साल की बेटी के साथ बनभूलपुरा में किराए के मकान में रहता है। बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि कुलदीप मजदूरी करता था। मंगलवार की देर शाम वह कमरे में पहुंचा। पड़ोसी भगवान दई ने उन्हें बताया कि दिन में उसकी पत्नी से मिलने के लिए कोई अंजान व्यक्ति आया था। पहले भी व्यक्ति उसकी गैरमौजूदगी में घर आ चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पुलिस ने 4 स्पा सेंटरों पर मारा छापा, अनियमितताओं पर 40,000 रुपये का जुर्माना

पड़ोसन की इस बात पर कुलदीप अपने ससुराल से अपनी सास कलावती, ससुर खेमकरन, साले सतवीर को लेकर अपने कमरे में पहुंचा और भगवान देई से बातचीत करवाई। और इसी बीच मंजू और भगवान दई के बीच में झगड़ा शुरू हो गया जिसके बाद भगवान दई के पति आशाराम, बेटे सुमित और अमित ने 5 माह की गर्भवती महिला मंजू को तीसरे मंजिल से नीचे धक्का दे दिया जिसके बाद मंजू की मौत हो गई। पुलिस ने बताया है कि चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।