हल्द्वानी: यहां पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश, घर में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस।

हल्द्वानी। शहर के मुखानी थाना क्षेत्र में एक 26 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत हिम्मतपुर तल्ला में रहने वाला 26 वर्षीय पंकज सिंह पुत्र मदन सिंह दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था। वह इन दिनों छूटी पर अपने घर हल्द्वानी आया हुआ था। सोमवार सुबह घर से 2-3 किलोमीटर दूर एक आम के पेड़ पर पंकज सिंह की लाश लटकी हुई मिली। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। जांच पड़ताल कर पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। आनन-फानन में परिजन भी वहां पहुंच गये।
पूछताछ के दौरान परिजनों ने पुलिस को बताया कि पंकज दिल्ली में एक प्राईवेट कंपनी में कार्य करता था और दो हफ्ते पूर्व ही अवकाश पर घर आया हुआ था। रविवार को दिल्ली जाने को कहकर घर निकला था। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिये भिजवा दिया है। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। मुखानी थाना पुलिस जांच में जुट गयी है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही जानकारी हो पायेगी। इधर सूचना मिलने पर मृतक पंकज के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।