हल्द्वानी : बनभूलपुरा हिंसा के मास्टर माइंड की पत्नी सफिया को यहां किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। धोखे, बेईमानी एवं जालसाजी से जमीन का सौदा मामले में बनभूलपुरा हिंसा में शामिल अब्दुल मलिक की पत्नी सफिया मलिक को एसओजी और हल्द्वानी पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

22 फरवरी को गणेश भट्ट सहायक नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी द्वारा कम्पनी बाग बनभूलपुरा,नैनीताल स्थित लीज भूखण्ड संख्या 368 रकवई 13बी03वि0 वाके की भूमि पर सफिया मलिक पत्नी अब्दुल मलिक, अब्दुल मलिक पुत्र स्व. अब्दुल रज्जाक, निवासी अब्दुला बिल्डिंग, लाईन नं. 08, हल्द्वानी सहित अन्य कुल 06 के विरूद्व षडयंत्र और कूटरचंना करते हुए मृत व्यक्ति के नाम का उपयोग करते हुए भूमि पर अवैध प्लाटिंग, अवैध निर्माण, अवैध हस्तान्तरण करने का कार्य करने तथा उक्त के साथ-साथ आपराधिक षडयंत्र रचकर राजकीय विभागों एवं झूठे शपथ पत्रों के आधार पर न्यायालय को गुमराह करने का कार्य किया जिस आधार पर दिनांक- 22.02.2024 को थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न0 69/2024 धारा 420/417120 बी भादवि बनाम अब्दुल मलिक आदि पंजीकृत कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand : यहां दुष्कर्म के बाद नाबालिग की हत्या, आरोपी युवक गिरफ्तार

इस गंभीर घटना को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर लगातार नामजद अभियुक्ता सफिया मलिक उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने के निर्देश पुलिस टीम द्वारा लगातार फरार चल रही सफिया मलिक मामले मे जिसके विरूद्व मा0 न्यायालय से प्राप्त वारंट में कार्यवाही करते हुए एस0ओ0जी0 एवं पुलिस टीम द्वारा दिनाॅक- 02.04.2024 को ग्राम बिहारीपुर जिला बरेली उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया है जिसे मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक महेन्द्र प्रसाद कोतवाली हल्द्वानी उप निरीक्षक संजीत राठौर प्रभारी एसओजी हेड कांस्टेबल ललित कुमार एसओजी, महबूब अली थाना बनभूलपुरा, महिला कांस्टेबल राजेश्वरी नेगी कोतवाली हल्द्वानी।