हल्द्वानी- गौला में मछली पकड़ने गए युवक के हाथ मे फटा बारूद, गवायें दोनों हाथ

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। गौला नदी में मछली मारने गए एक व्यक्ति के हाथ में तेज धमाके के साथ बम फट गया। इससे उसके दोनों हाथ उड़ गए और सीना भी छलनी हो गया। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार काठगोदाम गंगानगर निवासी 53 वर्षीय रहमत अली पुत्र महफूज विगत दिवस गुरुवार को अपने दोस्तों के साथ गौला नदी गया था। जहां मछली मारने का प्लान बना तो रहमत ने बारूद नदी में फेंकने के लिए उसमें आग लगाई। बारूद में आग तो लग गई, लेकिन वहां रहमत उसे नदी में नहीं फेक पाया और बारूद हाथ में ही फट गया। जिससे उसके दोनों हाथों व पसलियों में काफी चोट आई हैं तथा आँखों की रोशनी भी चली गई हैं।

वही रहमत के छोटे भाई हसमत ने बताया कि रहमत के दोनों हाथ धमाके में उड़ गए हैं, तथा उन्हें हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों ने हाथों की सर्जरी करने के लिए कहा हैं। बताया जा रहा है की रहमत अमृतपुर से गुजरी गौला नदी से रेता भरान करता है।