लालकुआं: स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। कोतवाली क्षेत्र के चैक पोस्ट पर पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा चेकिंग के द्वारान बाइक द्वारा स्मैक ला रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके पास 84 ग्राम स्मैक बरामद की है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी जा रही है।

अपर पुलिस अधिक्षक सर्वेश पंवार के निर्देश पर कोतवाल संजय कुमार व एसएसआई हरीश पुरी के नेतृत्व में शनिवार की देर सांय को पुलिस टीम जनपद की सीमा पर स्थित सुभाष नगर चैक पोस्ट पर चैकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बाइक संख्या यूके06 एएफ – 6230 में सवार तीन व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ की। पूछताछ में उन्होने अपना नाम क्रमश जावेद कुरेशी पुत्र फैय्याज कुरेशी, उबेश कुरैशी पुत्र फैयाज कुरेशी व इमरान कुरेशी पुत्र असलम कुरैशी निवासी वार्ड नंबर 15, किच्छा जनपद उधम सिंह नगर बताया। एएसपी लालकुआं सर्वेश पंवार की मौजूदगी में तीनों की तलाशी ली गई। तीनों के पास 84 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरीश पुरी, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, एसओजी से दीपक अरोड़ा, कुंदन, महावीर प्रसाद, गंगा सिंह व दयाल नाथ मौजूद थे। अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश पवार ने कहा कि अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा।