लालकुआ: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत जीआरपी पुलिस जांच में जुटी

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। हल्दी रोड रेलवे ट्रैक पर सुबह एक शव पड़े होने की सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई।
फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजने कि कारवाई कर रही हैं।
आज सुबह राजकीय रेलवे पुलिस लालकुआ को लालकुआ हल्दी रेलवे ट्रैक क्षेत्र के हल्दी के समीप एक अज्ञात व्यक्ति के ट्रेन की चपेट में आने से मौत के संबंध में बताया जा रहा है कि ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना रेलवे ड्राइवरों ने जीआरपी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुची जीआरपी पुलिस लालकुआ ने मृत व्यक्ति की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शिनाख्त न होने के चलते पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कि कारवाई कि जा रही है। मृतक की आयु लगभग 42 वर्ष बताई जा रही है।