लालकुआं: गोपीपुरम में घर में हुई चोरी से आस पास के लोग दहशत में, पुलिस मौके पर

हल्दूचौड़। लालकुआं कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र के हल्दूचौड़ के गोपीपुरम कालोनी में एक बंद मकान पर चोरो ने धावा बोला है। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने मामले की छनबीन सुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां मकान में पंतनगर में टाटा मोटर्स में काम करने वाले कुछ युवक किराये पर रहते हैं। वे सभी रक्षाबंधन त्योहार मनाने के लिए चार दिन पहले ही अपने घर राजस्थान गए हैं। यह मकान कैलाश पाठक का है और वे परिवार के साथ नोएडा में र हते हैं। आज सुबह जब पड़ोसियों को मकान का ताला टूटा हुआ दिखा तो उन्हें चोरी का अहसास हुआ।
उन्होने इसकी सूचना ग्राम प्रधान रूकमणी नेगी को दी जिसके बाद उन्होंने हल्दूचौड़ चौकी पुलिस को घटना कि सूचना दी।
मौके पर पहुँचे हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज अजेंद्र प्रसाद ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।