लालकुआं: यहां वन विभाग की कार्रवाई, अवैध लकड़ियों से भरे दो वाहन जब्त

लालकुआं। वन विभाग की टीम ने छापा मारकर तराई पूर्वी वन प्रभाग डौली रेंज के क्षेत्र अन्तर्गत अवैध लकड़ियों के साथ दो वाहनों को पकड़ा है । जहां एक तरफ इससे वन तस्करों में हड़कंप मच गया है वहीं दूसरी ओर इस कार्रवाई से क्षेत्र में वन माफिया के इतने बड़े स्तर पर सक्रिय होने की भी पुष्टि हो गई है।

वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार के निर्देशन में डौली रेंज वन विभाग द्वारा लगातार छापेमारी कि जा रही है इसी अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर आज प्रातः 5 बजे डौली वन रेंज की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया इस कार्रवाई में टीम ने अलग अलग जगहों से साल की अवैध 11 गिल्टों से लदी पिकअप और खैर कि 15 गिल्टों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है तथा लालकुआ रेंज परिसर में लाकर सीज़ कर दिया गया है। वही वाहन चालक पप्पू पुत्र मोo यूसुफ़ निवासी – पक्की पुलिया , गुज्जर डेरा डौली रेंज लालकुआं को मौक़े से पकड़ कर अपनी अभिरक्षा में लेकर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है । मौक़े से फ़रार अन्य दो व्यक्ति क्रमश इरफ़ान पुत्र मो यूसुफ़ तथा सलीम पुत्र नूर आलम निवासी उपरोक्त को नामज़द किया गया है।
उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम ने छापेमारी में लगभग बेशकीमती खैर और साल अवैध 26 लट्ठे बरामद किए हैं। जिनकी किमत 5 से 6 लाख रूपये है। उन्होंने बताया कि फरार तस्करों का पता लगाया जा रहा है उन्होंने कहा कि वन विभागीय टीम द्वारा फरार वन तस्करों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
टीम में वन दरोग़ा दिनेश पंत , वन दरोग़ा शिव सिंह डांगी , वन दरोग़ा मेनेज़र सिंह राणा , वन दरोग़ा दिनेश तिवारी , वन आरक्षी चंद्र शेखर भट्ट , सामयिक कर्मी अर्जुन सिंह , मनोहर जोशी , हेमू , ,शाहिद बेग आदि थे।