हल्द्वानी से लापता डीपीएस छात्र दिल्ली में मिला, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा!

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) में पढ़ने वाला कक्षा नौवीं का छात्र यथार्थ मिश्रा, जो बीते 20 मार्च से रहस्यमय तरीके से लापता था, उसे पुलिस ने दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है। छात्र की स्कूटी और किताबें गोरापड़ाव बाईपास के जंगल में जली हुई मिली थीं, जिससे मामला और पेचीदा हो गया था।

कैसे सामने आया सच?

यथार्थ मिश्रा के अचानक गायब होने से परिवार और पुलिस सकते में आ गए थे। पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में यथार्थ गोरापड़ाव बाईपास की ओर जाते हुए दिखा। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां जली हुई स्कूटी और किताबें बरामद हुईं।

यह भी पढ़ें 👉  27 मार्च का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें सभी राशियां

शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध लग रहा था। पुलिस को यह भी शक हुआ कि कहीं छात्र किसी साजिश का शिकार तो नहीं हुआ। लेकिन जब टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की गहराई से जांच की गई, तो पता चला कि यथार्थ खुद ही घर से भागा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 4000 गांवों के कानून व्यवस्था में बड़ा बदलाव, हाईकोर्ट के फैसले के बाद सिविल पुलिस की तैनाती तेज

दिल्ली से ऐसे पकड़ा गया छात्र

मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर पुलिस को यथार्थ की लोकेशन दिल्ली में मिली। तुरंत एक टीम दिल्ली भेजी गई और आखिरकार पुलिस ने छात्र को कल रात दिल्ली से बरामद कर लिया।

घर से भागने की ये थी वजह

पूछताछ में सामने आया कि यथार्थ पढ़ाई के दबाव और पारिवारिक कारणों से नाराज था, इसलिए उसने यह कदम उठाया। उसने खुद ही स्कूटी और किताबें जला दीं ताकि लगे कि उसके साथ कोई अनहोनी हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ब्रेक फेल होने से वीरभट्टी के पास पलटी बस, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

परिजनों ने ली राहत की सांस

यथार्थ के सुरक्षित मिलने पर परिवार ने पुलिस का धन्यवाद किया। वहीं, पुलिस ने भी लोगों से अपील की कि बच्चों के मानसिक तनाव को समझें और उनसे संवाद बनाए रखें ताकि वे कोई गलत कदम न उठाएं।