नंधौर नदी चैनलाईज़ेशन हेतु उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने किया संयुक्त निरीक्षण

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी, 16 अप्रैल 2025। उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह के नेतृत्व में आज छोर गलिया में नंधौर नदी के चैनलाईज़ेशन और कटाव रुकवाने को लेकर एक संयुक्त निरीक्षण एवं सर्वेक्षण कार्य संपन्न हुआ। इस दौरान एसडीओ (तराई पूर्व) अनिल जोशी, भूमि संरक्षण अधिकारी धीरेश बिष्ट और खनन निरीक्षक अनिल मयाल ने नदी के तटवर्ती क्षेत्रों का भौतिक अवलोकन किया और उन स्थानों को चिह्नित किया जहाँ से लगातार भूमि कटाव हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां अमीन की पत्थरों से कुचलकर निर्मम हत्या, क्षेत्र में सनसनी; जांच में जुटी पुलिस

निरीक्षण में तय किया गया कि शीघ्र ही विस्तृत सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर नदी का प्रवाह नियंत्रित करने, तटबंध निर्माण और अन्य संरचनात्मक उपायों के माध्यम से चैनलाईज़ेशन की योजना बनाई जाएगी। प्रशासन ने कहा है कि स्थानीय किसानों की कृषि भूमि और आजीविका की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी आवश्यक कदम प्राथमिकता के आधार पर उठाए जाएंगे।