हल्द्वानी से अयोध्या के लिए शुरू हुई बस सेवा,….जाने क्या है किराया

हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम ने हल्द्वानी से अयोध्या के लिए रोडवेज बस का संचालन शुरू कर दिया। यह बस रोजाना हल्द्वानी से अयोध्या के लिए रवाना होगी। सहायक महाप्रबंधक आलोक बनवाल ने अयोध्या धाम के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अब हल्द्वानी से भी अयोध्या धाम के लिए बस रवाना होगी, जो कि बस रोजाना रात 8.30 बजे हल्द्वानी से रवाना होगी और बरेली, लखनऊ, फैजाबाद होते हुए वह अयोध्या धाम पहुंचेगी। वहीं अयोध्या से शाम 3:30 बजे हल्द्वानी के लिए रवाना होगी। 532 किलोमीटर की दूरी के लिए 745 रुपये किराया तय किया गया है। जिसका किराया 745 होगा, लंबे समय से अयोध्या धाम को बस सेवा शुरू करने की मांग उठ रही थी। अच्छा रिस्पांस मिलने पर अयोध्या धाम को बसे बढ़ाई जाएगी।