हल्द्वानी से लापता कारोबारी पवन कन्याल का मिला शव, घर मे मचा कोहराम।

हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी ट्रांसपोर्ट पवन कन्याल की एक महीने बाद लाश सड़ी गली हालत में भुजियाघाट के पास जंगल से बरामद किया गया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। वही ट्रांसपोर्टर के शव मिलने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बता दें कि हल्द्वानी के सुभाष नगर के रहने वाले ट्रांसपोर्ट व्यवसाई पवन कन्याल 16 अगस्त को अपने ट्रांसपोर्ट जाने की बात कह कर घर से कार निकल निकले थे लेकिन अगले दिन उनकी कार भुजियाघाट के पास सड़क के किनारे बरामद हुई पवन कन्याल की तलाश के लिए पुलिस एक हफ्ते तक जंगल सहित अन्य जगहों पर खाक छानती रही आखिरकार पवन कन्याल का एक महीने बाद सड़े गले हालत में पहाड़ी से नीचे जंगल में लाश बरामद किया गया है।