हल्द्वानी: कोतवाली पुलिस ने शहर में चल रहे स्पा सेंटरों में की छापेमारी,खुली पोल

हल्द्वानी: कोतवाली पुलिस ने शहर के स्पा सेंटरों से मिल रही अनियमितताओं की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल हल्द्वानी की प्रभारी महिला उप निरीक्षक लता बिष्ट के नेतृत्व में शहर के ’लोटस स्पा सेंटर नियर अजंता चौराहा आवास विकास भोटिया पड़ाव, रॉयल मसाज व फुल बॉडी सपा सेंटर स्थित एलबीटू गुरु गोविंद सिंह टावर निकट जल संस्थान तिकोनिया भोटिया पड़ाव, द क्लाउड 9 रिलायंस जेवर के पास निकट एमबी डिग्री कॉलेज भोटिया पड़ाव में छापेमारी की। इस दौरान जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि लोटस स्पा सेंटर, रॉयल मसाज व फुल बॉडी सपा सेंटर ने संबंधित विभाग व प्रशासन से बिना अनुमति के सेंटर चलाये जा रहे थे। प्रकाश में आया कि इन स्पा सैंटरो में कर्मचारियों का पुलिस से चरित्र सत्यापन नहीं कराया गया है। जांच में यह दोनों स्पा सेंटर अवैध रूप से चलते पाए गए। उनके द्वारा विजिटर रजिस्टर में सही रूप से कोई एंट्री भी नहीं की गई थी, और न ही ग्राहकों से आईडी कार्ड ही लिए जा रहे थे। इसलिए पुलिस इन दोनों स्पा सेंटरों के खिलाफ अलग से एसडीएम को रिपोर्ट भेज रही है।