यहां दिन दहाड़े एक ब्यक्ति की दर्दनाक हत्या से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

ख़बर शेयर करें 👉

लखनऊ। रामदासपुर के ग्रामीण क्षेत्र में सम्पत्ति के विवाद में हत्या की सनसनी का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। चीख-पुकार सुनकर दौड़े भाई के पत्नी और बेटे पर भी आरोपी ने जानलेवा हमला कर दिया। इसमें वे भी घायल हो गए। हत्या के बाद आरोपी परिवार समेत फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कर आरोपीयों तलास की जा रही है। फिलहाल आरोपी पकड़ से बाहर है।
रामदासपुर निवासी शिवकुमार (48) का अपने बड़े भाई राजकुमार से जमीन बंटवारे को लेकर काफी समय से झगड़ा था। गुरुवार को शिव खेत में खाद डालने के बाद घर लौट रहा था। रास्ते में उसे राजकुमार ने बेटे नीलेश, पवन, अमन और पत्नी प्रेमा देवी के साथ रोक लिया। सम्पत्ति के बंटवारे को लेकर राजकुमार और शिवकुमार के विवाद बढ़ने पर राजकुमार ने छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे वह गम्भीर घायल हो गए। खून से लथपथ शिवकुमार बचने के लिये वहां से भागा। उसकी चीख पुकार सुनकर पत्नी कमला और बेटा पिंटू वहां पहुंचकर बीच-बचाव करने लगे। इस पर राजकुमार व उसके बेटों ने कमला और पिंटू पर भी हमला कर दिया। कुछ ग्रामीण शिवकुमार को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया।