उत्तराखंड की दो सीटों पर BJP ने उतारे उम्मीदवार, इन्हें मिला टिकट
उत्तराखंड की दो सीटों पर बीजेपी ने बुधवार शाम को उम्मीदवार घोषित कर दिए है. उत्तराखंड की गढ़वाल सीट से अनिल बलूनी को उतारा गया है. वहीं हरिद्वार सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत को उतारा गया है।
उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटें हैं. इनमें अल्मोड़ा, गढ़वाल, टिहरी-गढ़वाल, नैनीताल-ऊधमपुर नगर और हरिद्वार लोकसभा सीट शामिल हैं. बीजेपी ने बुधवार राज्य की दो सीटें पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है और इससे पहले बीजेपी ने पहली लिस्ट में टिहरी, नैनीताल और अल्मोड़ा में अपने प्रत्याशियों का एलान किया था। इस तरह कुल मिलाकर राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी की तरफ प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जा चुकी है।