उत्तराखंड: आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका, ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तराखंड में मॉनसून के जाने का वक्त नजदीक आ चुका है, लेकिन बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग ने फिर से 18 सितंबर यानि आज उत्तराखंड के तीन जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के बाकी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए है।
बीते दिनों गुरुवार से लेकर शनिवार तक बारिश ने उत्तराखंड के कई जिलों में जमकर कहर बरपाया था. इस दौरान चंपावत और पिथौरागढ़ में तो बादल भी फटा था. हालांकि शनिवार, रविवार और सोमवार को बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिली थी, लेकिन मंगलवार से फिर मॉनसून एक्टिव नजर आ रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आज प्रदेश के पहाड़ी जिलों पिथौरागढ़, नैनीताल और चमोली में भारी बारिश के आसार बने हुए है, जिसको देखते हुए मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है।
निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी बंगाल में निम्न दबाव का क्षेत्र आगे की ओर मूव कर रहा है. इसकी वजह से प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अंदेशा है. इसके अलावा कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के अधिकतर जिलों में भी बारिश की एक्टिविटी देखने को मिल सकती है. हालांकि बागेश्वर में इस दौरान ऑरेंज अलर्ट रहेगा।
इसी तरह आज प्रदेश के अधिकतर जिलों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. आज उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग के कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश का अंदेशा है. हालांकि 19 सितंबर से एक बार फिर मौसम साफ रहने की संभावना है. इसके बाद आगे मौसम साफ रहने का अनुमान है, लेकिन 24 और 25 सितंबर को छिटपुट बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो आगामी दिनों में बारिश ने कुछ कमी आने की उम्मीद है।