उत्तराखंड परिवहन विभाग ने यहां RTO और ARTO के किए तबादले, देखें लिस्ट….

ख़बर शेयर करें 👉

उत्तराखंड शासन ने परिवहन विभाग के दो संभागीय परिवहन अधिकारियों, एक एआरटीओ और दो प्रभारी एआरटीओ के दायित्वों में बड़ा फेरबदल किया है. इस संबंध में परिवहन सचिव बृजेश कुमार संत ने आदेश जारी कर दिए हैं।

इन अधिकारियों के हुए तबादले:

  • अल्मोड़ा जिले में तैनात आरटीओ (प्रशासन) गुरदेव सिंह को आरटीओ (प्रवर्तन) हल्द्वानी की जिम्मेदारी सौंपी है.
  • हरिद्वार के रुड़की में तैनात प्रभारी सहायक आरटीओ (प्रवर्तन) कुलवंत सिंह को प्रभारी सहायक आरटीओ पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी सौंपी है.
  • नैनीताल के हल्द्वानी में तैनात सहायक आरटीओ (प्रवर्तन) रश्मि भट्ट को सहायक आरटीओ (प्रवर्तन) अल्मोड़ा की जिम्मेदारी दी गई.
  • उत्तरकाशी जिले में तैनात प्रभारी सहायक आरटीओ (प्रवर्तन) जितेंद्र को प्रभारी सहायक आरटीओ (प्रवर्तन) हल्द्वानी की जिम्मेदारी सौंपी है.
  • नैनीताल के हल्द्वानी में तैनात आरटीओ (प्रवर्तन) नंद किशोर को आरटीओ (प्रवर्तन) पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई.
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: समूह-ग के 257 पदों पर भर्ती का मौका, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, इस तारीख से होंगे ऑनलाइन आवेदन शुरू

सचिव परिवहन बृजेश कुमार संत ने अपने आदेश में सभी ट्रांसफर अधिकारियों को तुरंत अपने स्थान पर पदभार ग्रहण करने के आदेश दिए हैं. साथ थी पदभार ग्रहण करने की सूचना शासन को अवगत कराने के लिए कहा है।