उत्तराखंड: अभी शुष्क रहेगा मौसम, इन जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना, जानें वेदर अपडेट

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। उत्तराखंड में लंबे समय से बारिश की कमी और शुष्क मौसम के चलते राज्यभर में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. दिन में तेज़ धूप और सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस हो रही है. वहीं आज (शनिवार) राज्य के पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और देहरादून के कुछ इलाकों में हल्की-हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. हालांकि इन जिलों के अलावा अन्य जगहों में मौसम शुष्क बना रहेगा.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: शासन ने इन अधिकारियों के बदले दायित्व,…देखें लिस्ट

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने कहा कि आज (शनिवार) राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहने वाला है. लेकिन कुछ पर्वतीय जिले चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग के इलाकों में मौसम बदलने की संभावना है और हल्की से हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. देहरादून के अधिकतर इलाकों में मौसम साफ रहेगा जबकि सुबह के समय हल्की ठंड महसूस हो सकती है।