CM धामी की यूपी के सीएम योगी के साथ बैठक, परिसंपत्तियों के बंटवारे पर होगा समाधान

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिसवीय दौरे पर यूपी में हैं। मुख्यमंत्री धामी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच आज परिसंपत्ति मामलों के समाधान के लिए बैठक चल रही है। उत्तराखंड और यूपी के बीच राज्य अलग होने के बाद से ही परिसंपत्तियों का बंटवारा अधर में लटका हुआ है। जिसका नुकसान सीधे तौर पर उत्तराखंड को उठाना पड़ रहा है।
परिसंपत्ति बंटवारे मामले को लेकर पहले भी बैठकें होती रही हैं, लेकिन कभी इस तरह से दो मुख्यमंत्रियों के बीच बैठकें नहीं हुई हैं। यह पहली बार है जब दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री और अधिकारी इस मामले में एक टेबल पर बैठकर बात कर रहे हैं।