दिल दहला देने वाली घटना, पति-पत्नी और बच्चे की गला काट कर निर्मम हत्या

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के फजलगंज इलाके में शनिवार को दंपत्ति और उनके 12 साल के बेटे की हत्या की घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। थाने से कुछ की कदम दूरी पर किराने की दुकान करने वाले एक व्यक्ति उसकी पत्नी और 12 साल के बेटे की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे घर के मेन गेट पर ताला लगाकर मृतक की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि हत्यारों ने घटना को लूटपाट दर्शाने की कोशिश की है लेकिन यह लूट नहीं बल्कि पूरी प्लानिंग के साथ पति पत्नी और बच्चे की हत्या की गई है।
फजलगंज चौराहा से गोविंद नगर के रास्ते पर उपनिदेशक सुरक्षा कार्यालय के पास बने मकान में राजकिशोर पत्नी गीता देवी उर्फ बेबी और 12 वर्षीय बेटे नैतिक के साथ रह रहे थे। मकान के बाहर ही बड़े भाई प्रेम किशोर किराना स्टोर की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। शनिवार की सुबह लगभग 8:30 बजे पड़ोसी राजेश ने राजकिशोर के भाई प्रेम किशोर को फोन किया तो उनकी बेटी नितिका से बात की। राजेश ने बताया कि घर के बाहर ताला लगा है और एक व्यक्ति उनकी बाइक लेकर जाते दिखा है। इस सूचना पर भाई घर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। दंपत्ति बाप बेटे की खून से लथपथ लाशें घर के अंदर पड़ी थी। डीसीपी क्राइम सलमान ताज ने बताया कि डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है। इस हत्याकांड का खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा।
राजकिशोर परिवार के साथ घर पहुंचे तो मकान और दुकान पर ताले लगे मिले। मोबाइल पर कॉल किया पर कॉल रिसीव नहीं हुई। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस दुकान के ताले तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुई तो नजारा देखकर सभी दंग रह गए। मकान के अंदर राजकिशोर उनकी पत्नी और बेटे के खून से लथपथ शव पड़े थे। तीनों के सिर पर किसी भारी चीज से हमला करके हत्या की गई थी। वही तीनों के सिरों को पॉलिथीन से कसकर बांधा गया था। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया है। डीसीपी क्राइम सलमान ताज का कहना है कि हत्यारों ने इस हत्याकांड को लूट दर्शाने का प्रयास किया है। लेकिन पुलिस उस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। फुटेज में दो युवक मृतक की बाइक ले आते दिखाई दे रहे हैं। डीसीपी क्राइम ने कहा कि मामले का खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा।