मुरादाबाद दिल्ली हाइवे पर पलटी डबल डेकर बस में लगी आग, एक की मौत, कई घायल

मुरादाबाद। उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद दिल्ली हाइवे में अमरोहा के बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई और आग लग गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गयी और कई यात्री घायल हैं। जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं खबर पाकर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक, डबल डेकर बस दिल्ली की तरफ से आ रही थी। बस में 40 से 50 लोग सवार थे। बस गजरौला के गांव शहबाजपुर डोर के पास पहुंची थी, तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई और आग लग गई। हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। राहगीरों के अलावा ग्रामीण बस की तरफ दौड़ पड़े। घायलो को किसी तरह बाहर निकाला।
इधर, हादसे की खबर पर दमकल टीम के अलावा पुलिस मौके पर पहुँच गई। घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। वहीं, एक व्यक्ति के मरने की पुष्टि अधिकारियों ने की है। घायलों का इलाज जारी है। दमकल टीम आग को बुझाने में जुटे हैं।