UP: यहां इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार, छापेमारी में 257 करोड़ कैश और ज्वेलरी बरामद

ख़बर शेयर करें 👉

कानपुर। उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को टैक्स चोरी के आरोप में कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पीयूष जैन की अलमारियों में इतने पैसे मिले थे कि नोट गिनने में अधिकारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। जीएसटी इंटेलिजेंस की अब तक की छापेमारी के दौरान उनके पास से 257 करोड़ कैश और जूलरी बरामद हुई है। पीयूष जैन कानपुर के नामी.गिरामी इत्र व्यापारी हैं। ये मामला अवैध कारोबार और टैक्स की चोरी का है। आलम यह हुआ कि नोट गिनने के लिए अधिकारियों को मशीनें मंगानी पड़ी, लेकिन ये मशीने भी नोट गिनते गिनते हांफ गयी। गरम होने के कारण कई बार मशाने बंद हो गयी, कुछ देन बाद उन्हें फिर चालू किया गया। कुल आठ मशीनों के जरिए पैसे को गिना गया था। इस कैश को सुरक्षित ले जाने के लिए बड़े कंटेनर का इंतजाम करना पड़ा। उनके पास से बड़ी मात्रा में नकदी और ज्वलरी बरामदगी बाद उनको टैक्स चोरी के आरोप में सीजीएसटी एक्ट की धारा 69 के तहत गिरफ्तार किया गया है। एजेंसियों की कार्रवाई के दौरान कारोबारी जैन के घर के अंदर तहखाना मिला और एक फ्लैट में 300 चाभियां मिलीं।

यह भी पढ़ें 👉  रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर: 12 अप्रैल से 3 मई तक कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त, यात्रा से पहले चेक करें शेड्यूल

आपको बता दें कि अहमदाबाद की डीजीजीआई टीम ने एक ट्रक को पकड़ा था। इस ट्रक में जा रहे सामानों का बिल फर्जी कंपनियों के नाम पर बनाया गया था। सभी बिल 50 हजार रुपये कम थे, ताकि ईवे बिल न बनाना पड़े। इसके बाद डीजीजीआई ने कानपुर में ट्रांसपोर्टर के यहां छापेमारी की। यहां पर डीजीजीआई को करीब 200 फर्जी बिल मिले। यह यहीं से डीजीजीआई को पीयूष जैन और फर्जी बिलों का कुछ कनेक्शन पता लगा। इसके बाद डीजीजीआई ने कारोबारी पीयूष जैन के घर पर छापेमारी की। जैन के घर जैसे ही अफसर पहुंचे और अलमारियों में नोटों के बंडल पड़े थे। इसके बाद आयकर विभा विभाग को सूचना दी गई। जिसके बाद एजेंसियों की इत्र कारोबारी पर कार्रवाई की।