हल्द्वानी: अग्निशमन विभाग के सिपाही की खुद खुशी से घर मे मचा कोहराम, पुलिस जुटी जांच में

हल्द्वानी। शहर में अग्निशमन विभाग में तैनात सिपाही मुकेश जोशी ने अपने घर में फंदे से लट कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है सिपाही ने मरने से पहले एक साथी कर्मी से परेशान हालत में बात करते हुए फांसी लगाकर खुदकुशी करने की बात कही थी। इस आधार पर माना जा रहा है कि उन्होंने पारिवारिक कारणों से आत्महत्या की होगी।
बताया जा रहा है सिपाही मनोज जोशी ने शहर के छड़ायल नयाबाद स्थित अपने आवास पर सुबह 9 बजे करीबन फांसी लगाई। इससे पहले उन्होंने अपने एक दोस्त से फोन पर भी बात की। इस दौरान वह काफी परेशान लग रहा था। और फांसी लगाने की बात भी कही थी। घटना की सूचना पर आरटीओ रोड चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल, मुखानी एसओ सुशील कुमार और उनकी टीम मौके पर पहुँची। शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अभी कारणों का पता नहीं चल सका है पुलिस जांच में जुटी ।है