गाड़ी की डिग्गी में रखी पेटी से करोड़ों रुपये बरामद, पुलिस देखकर रह गई दंग

ख़बर शेयर करें 👉

घरौंडा करनाल के घरौंडा में करोड़ों रुपये से भरी नोटों की पेटी मिलने का मामला सामने आया है। वाहनों की जांच करते समय पुलिस को नोटों से भरी पेटी मिली है। टोल प्लाजा पर वाहनों की जांच कर रही पुलिस की एक टीम रात को उस समय हैरान रह गई जब एक कार की डिग्गी से एक करोड एक लाख रुपये के नोटों से भरी पेटी मिली। गाड़ी चालक इस रकम का हिसाब नहीं दे पाया, जिसके चलते मामला आयकर विभाग के संज्ञान में दे दिया गया। अब आयकर विभाग आगे मामले की जांच करेगा।

बताया जा रहा है कि मधुबन एसएचओ सज्जन सिंह के नेतृत्व में एक टीम वीरवार करीब साढ़े 11 बजे टोल प्लाजा के पास वाहनों की जांच कर रही थी। तभी दिल्ली की ओर से एक कार आई, जिसकी जांच की तो डिग्गी में गत्ते की पेटी में भरे नोट मिले। टीम ने कार चालक से पूछताछ की तो उसकी पहचान सेक्टर नौ वासी तरूण के तौर पर हुई। उसने बताया कि वह मोबाइल का व्यवसाय करता है। लेकिन वह इतनी बड़ी रकम का काेई हिसाब नहीं दे सका और न ही उसके पास कोई दस्तावेज इस रकम के संबंध में था। जब वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तो मामला आयकर विभाग के संज्ञान में दिया गया।

100 से 2 हजार रुपये तक के नोटों के मिले बंडल : एसएचओ

एसएचओ सज्जन सिंह का कहना है कि गत्ते की पेटी 100 से 2 हजार रुपये तक के नोटों के बंडलों से भरी हुई थी। दो से ढाई लाख रुपये तक के पैकेट बनाकर इसमें रखे हुए थे। आरोपित इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके चलते मामला आयकर विभाग के संज्ञान में दे दिया गया है। अब आयकर विभाग ही जांच करेगा। इतने पैसे कहां से आए और कार चालक इन्हें कहां लेकर जा रहा था इन सवालों के जबाव जांच के बाद ही मिलेंगे।